भारतीय शहीदों को शत शत प्रणाम .भारत माता की जय !!
दुनिया से कह दो ना आँखें दिखाए ,
ताकत हमारी ना यूँ आजमाए ,
भारत माँ के बेटे हैं हम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम
देशभक्ति का सिर पर जूनून
अपनी रगों में बहे गर्म खून
दुश्मन को जब तक चटा दे न धूल ,
आता नहीं है दिल को सुकून ,
है तिरंगा हमारा धरम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम !
वार सहते सीनों पर हम
साजिश हमें ना होती सहन ,
पीठ पर जो छुरा घोपते
ऐसे नहीं हैं हम दुश्मन ,
युद्ध में भी निभाते नियम
लड़ते हैं जब तक दम में हो दम !!
शिखा कौशिक 'नूतन' |
2 टिप्पणियां:
अति सुंदर प्रस्तुति .......
जय हिंद।
............
लज़ीज़ खाना: जी ललचाए, रहा न जाए!!
एक टिप्पणी भेजें